नशे की ओवरडोज से युवक की मौत, शव के पास मिला इंजेक्शन और गोलियां
punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 12:34 PM (IST)

सिरसा: जिले में नशे की ओवरडोज से रविवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक का शव रानियां से सुलतानपुरिया रोड के साथ स्थित खेत में मिला है। शव के पास इंजेक्शन और गोलियां भी बरामद हुई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
मृतक की पहचान 23 वर्षीय मंगा उर्फ सोनू वार्ड नंबर आठ रानियां के रुप में हुई है। पिछले एक सप्ताह में नशे के ओवरडोज से यह तीसरी मौत है। मृतक के भाई लखविंद्र सिंह ने बताया कि मंगा उसका बड़ा भाई था और मजदूरी करता था। उसका भाई बीते करीब दो वर्षों से नशे का आदी था। उन्होंने तीन माह पहले मंगा को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था, लेकिन उसकी नशे की लत नहीं छूटी। इसके बाद वह उसे वापस घर ले आए। शनिवार दोपहर को वह घर से चला गया। इसके बाद अगले दिन सुबह उन्हें उसका शव खेत में पड़े होने की सूचना मिली थी।