अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, परिजनों ने हंगामा कर डॉक्टर पर लगाए लापरवाही के आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 05:30 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के गांव दनियालपुर निवासी युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक के परिजनों ने इलाज कर रहे डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया जिसके चलते स्थानीय पुलिस प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा।
मृतक युवक की मां ने बताया कि युवक के गले में इन्फेक्शन था जिसके कारण उसे करनाल के महावीर दल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था। अस्पताल में अचानक उसकी हालत बिगड़ गई जिस पर जब उन्होंने इलाज कर रहे डॉक्टर को इस बारे में कहा तो उसने कहा कि डॉक्टर मैं हूं आप नहीं, यह कहते हुए डॉक्टर ने उन्हें कुछ भी बात करने से मना कर दिया। वहीं मृतक के बड़े भाई ने कहा कि जब अस्पताल में डॉक्टर उसके भाई का इलाज नहीं कर पा रहा था तो फिर उसे अस्पताल से रेफर क्यों नहीं किया गया। यह डॉक्टर की बड़ी लापरवाही है जिसके कारण उसके भाई की मौत हुई है।
एसएचओ कमलदीप ने कहा कि उनके पास इस संबंध कोई भी शिकायत नहीं आई है यदि उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत आती है तो इस मामले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

बसपा के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ व दयाचंद पहुंचे शिमला, बोले-प्रदेश में पार्टी को करेंगे मजबूत

पलामू: TSPC के दो नक्सली गिरफ्तार, 50 हजार रुपए बरामद

हत्या में बदला नाबालिग लड़के के अपहरण का मामला, ड्यूटी में कोताही बरतने पर 2 पुलिस कर्मी सस्पैंड

जांलधर: धार्मिक स्थल से लौट रहा परिवार हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार, एक की मौत