संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, शव जाँच के लिए यमुनानगर भेजा

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 12:56 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। वहीं उपमंडल के गांव अलाहर में एक 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से एहतियात बरतते हुए उसके शव को यमुनानगर भेजा गया है। इससे पहले युवक के शव को सेनिटाइज भी करवाया गया।

जानकारी देते हुए एसएमओ डा. विजय परमार ने बताया कि गांव अलाहर के युवक बृजमोहन को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन जब वह यहां पर पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। बृजमोहन की आयु कम है लेकिन उसके बाद भी उसकी कम आयु में ही अचानक मौत हो गई। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शव की जांच के लिए उसे यमुनानगर रैफर किया गया है। ताकि मौत का कारण पता लग सके। जिला यमुनानगर में अब तक 8 केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, हालाकिं इस वक्त जिला में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं है। लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग कोई भी ढिलाई बरतना नहीं चाह रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Manisha rana

Related News

static