कैराना में हरियाणा के युवक की मौत, शव के पास मिली ऐसी चीज, पुलिस रह गई दंग...फोन से सामने आई पहचान
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 10:25 AM (IST)

कैराना: पानीपत-कैराना मार्ग पर स्थित प्लाट में हरियाणा के युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के पास नशे का खाली इंजेक्शन, सिरिंज भी मिली। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक नशे के सेवन के चलते युवक की मौत हुई है। वहीं, मामले की सूचना मिलने पर फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। उधर, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि प्लाट से हरियाणा के एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया नशे के अधिक सेवन के कारण युवक की मौत होने की संभावना है।
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे कोतवाली पुलिस को कस्बे के पानीपत-कैराना मार्ग पर स्थित प्लाट में एक युवक का शव होने की सूचना मिली। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगो से जानकारी हासिल की। पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिस पर दर्जनों मिस काल आई हुई थी।
पुलिस ने अंतिम नंबर पर काल किया तो दूसरी ओर से पवन नाम के व्यक्ति ने काल रिसीव किया। उसने युवक की पहचान अपने 27 वर्षीय पुत्र अजय निवासी गांव शोदापुर जनपद पानीपत हरियाणा के रूप में की। पिता ने बताया कि उसका पुत्र नशा करने का आदी था, जो बुधवार शाम को बिना बताए घर से चला गया था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के शव के पास ही पुलिस को नशे का खाली इंजेक्शन व सिरिंज मिली। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत अत्यधिक नशा करने के कारण हुई है।