सड़क हादसे में सोनीपत के युवक की कैलिफोर्निया में मौत, अंतिम संस्कार को लेकर असमंजस में परिवार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 10:39 AM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल): हरियाणा के गोहाना निवासी एक व्यक्ति की अमेरिका के कैलिफोर्निया में सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव शामड़ी निवासी 25 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। आशीष कैलिफोर्निया काम के सिलसिले में गया हुआ था। सोमवार को स्वजन और ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली। आशीष का अंतिम संस्कार वहीं किया जाए या शव को स्वदेश लाया जाए इसको लेकर फिलहाल स्वजन असमंजस में हैं।
आशीष स्नातक की पढ़ाई करने के बाद तीन साल पहले कैलिफोर्निया में काम करने गया था। उसने लंबे समय तक कैलिफोर्निया के रिवरसाइड शहर में स्टोर पर नौकरी की। लगभग 10 दिन से पहले उसने ट्रक चलाना शुरू किया था। वहां के समयानुसार 28 अक्टूबर की शाम को वह काम करके कमरे पर आया और घूमने के लिए निकल गया। वहां सडक़ हादसे में उसकी मौत हो गई।
उसकी पहचान एफबीआइ, पासपोर्ट नंबर और उंगलियों के निशान से हुई। वहां के अधिकारियों ने इस जानकारी को वाट्सएप समूहों में जारी करके मदद मांगी। सोमवार को इस बारे में स्वजन को पता चला तो कैलिफोर्निया में रह रहे दूसरे युवकों से जानकारी जुटाई। स्वजन को आशीष की सडक़ हादसे में मौत होने की जानकारी दी गई।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)