सोनीपत में संदिग्ध परिस्थितियों में SEPO की मौत, परिजनों ने BDPO पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप

punjabkesari.in Saturday, Jan 24, 2026 - 05:09 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत के ब्रह्मनगर निवासी जोगेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक जोगेंद्र खरखोदा पंचायत विभाग में एसईपीओ के पद पर तैनात थे और परिजनों ने खरखोदा पंचायत विभाग में तैनात बीडीपीओ पर मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं सिटी थाना पुलिस ने मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के ब्रह्म नगर के रहने वाले जोगिंदर खरखोदा में बतौर एसईपीओ के पद पर तैनात थे। मृतक जोगिंदर पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान थे। आज संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भिजवाया। परिजनों ने खरखोदा पंचायत विभाग में तैनात बीडीपीओ सुरेंद्र सिंह आर्य पर मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान करने ओर उनका वेतन रोकने के आरोप लगाए है। फिलहाल परिवार ने बीडीपीओ की गिरफ्तारी के बाद पोस्टमार्टम करवाने की बात कही गई है। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि बीडीपीओ से बार-बार परेशान करता था और उसकी सैलरी भी रोक रखी थी। इसी साल अक्टूबर में जोगिंदर के रिटायरमेंट और उसने जब भी छुट्टी के लिए अप्लाई किया, उसकी छुट्टी कैंसल कर दी जाती थी। बीमारी की मेडिकल देने के बाद भी वह नहीं मानता था और उसके बेटे की शादी में भी उसे छुट्टी नहीं दी गई थी, बार-बार एब्सेंट लगाकर उसे परेशान किया जाता था और उसकी 6 महीना की सैलरी भी रोक दी गई थी। जिस कारण आज उसकी मौत हो गई है। परिवार का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी।

वहीं पूरे मामले में पुलिस के अधिकारियों ने मीडिया कैमरे से दूरी बना ली, फोन पर सिटी थाना प्रभारी ने जानकारी दी गई शिकायत प्राप्त हुई है और पोस्टमार्टम के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है, परिजनों से पुलिस लगातार बात कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static