मेले में जाने का था प्लान, लेकिन मौत ने बुला लिया, दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 12:07 PM (IST)

कैथल (जोगेंद्र कुंडू): हरियाणा के कैथल में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 3 युवकों की मौत हो गई। जबकि 3 युवक गंभीर घायल हो गए। हादसा कैथल की जींद रोड सिरसा ब्रांच नहर के पास हुआ। जहां एक कार सामने से आचनक गाड़ी आ जाने के चलते पलट गई। जिसमें कलायत के रहने वाले तीन युवकों की जान चली गई, जबकि एक कैथल और दो कलायत के रहने वाले युवक घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग बनभौरी मेले के लिए जाने का प्लान बना रहे थे, लेकिन अचानक इनका प्लान बदल गया और घर वापस आने लगे। इस बीच रोड पर एंट्री करते वक्त इनकी गाड़ी दूसरी गाड़ी सामने आ जाने के कारण पलट गई। जिससे 3 युवकों की मौत हो गई और 3 युवक घायल हो गए। घायलों को कैथल के नागरिक अस्पताल लाया गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया। पुलिस ने दूसरी गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)