युवाओं ने नौकरियों में भर्ती खोलने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, पैदल मार्च निकालते जताया रोष

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 06:22 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा में नौकरियों में भर्ती शुरू करने व पुलिस भर्ती का रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर एक बार फिर आज युवा शहर में इकट्ठे हुए। जहां उन्होंने पैदल मार्च निकालते हुए रोष जताया। आसपास क्षेत्रों के युवा आज एमएम कॉलेज के पास इकट्ठे हुए और पैदल मार्च करते हुए लघु सचिवालय पहुंचकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। 

युवा अजय कुमार ने बताया कि क्लर्क का पेपर दोबारा कैंसल कर दिया गया है। हरियाणा पुलिस भर्ती का रिजल्ट घोषित नहीं किया जा रहा, आर्मी की भर्ती भी नहीं निकाली जा रही और युवा सालों से मेहनत कर और रुपये खर्च कर तैयारी करने में जुटे हैं। इतना ही नहीं बेरोजगार युवाओं की अब भर्ती की लिए तय आयु सीमा भी निकलती जा रही है। सरकार जितने भी पद खाली हैं, उन पर साल 6 महीने में भर्ती निकालकर युवाओं को रोजगार दें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static