शहीद भूपेंद्र पंचतत्व में विलीन, छोटा भाई बोला- सेना में भर्ती होकर लेंगे शहादत का बदला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 04:17 PM (IST)

चरखी दादरी(नरेन्द्र): कश्मीर बारमूला में पाकिस्तान की ना-पाक हरकत की वजह से शहीद हुए भूपेंदर सिंह का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव  बास रानिला पंहुचा ।शहीद भूपेन्द्र दिसंबर 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। 5 सितंबर से शहीद का परिवार और ग्रामवासी पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहा था। आखिरकार आज उनका शव उनके पैतृक गांव आया। गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। लगभग 9 माह के उनके बेटे ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी।  
PunjabKesari
आपको बता दे कि चरखी दादरी जिले के गांव बास (अचिना) के 24 वर्षीय जवान भुपेन्द्र जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। भारत माँ की रक्षा में बहादुर बेटे ने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।  जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। नौगाम सेक्टर में एलओसी के करीब पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी में सैनिक भूपेन्द्र शहीद हो गए, जबकि दो अन्य घायल हो गए है। इस बारे में बोलते हुए शहीद के छोटे भाई दीपक ने कहा कि उन्हें बड़ा गर्व है कि उसका भाई देश के लिए शहीद हुआ है और वह भी आर्मी की पहले से ही तैयारी कर रहे थे अब उनका जोश और बढ़ा है वह आर्मी में ही भर्ती होंगे और अपने भाई की शहादत का बदला लेंगे ।
PunjabKesari
वहीं आर्मी ऑफिसर ने बताया कि  हमें भूपेंद्र की शहादत पर बड़ा गर्व है । उन्होंने कहा कि भूपेंद्र एक होनहार और देशभक्त युवा थे, जिनके अंदर देशभक्ति का जज्बा था। गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।  शहीद भूपेन्द्र दिसंबर 2015 में सेना में भर्ती हुए थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static