रोहतक में युवक की गोली मारकर हत्या: गली में पड़ा मिला शव, दोस्त से मिलने गया था मृतक मनीष

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 03:01 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के पाकस्मा गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव सुबह गांव में ही गली में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। 

मृतक युवक की पहचान झज्जर जिले के गिरावड़ गांव के रहने वाले मनीष के रूप में हुई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या के पीछे किसका हाथ है और किस वजह से यह हत्या हुई है। परिजनों का कहना है कि तीन-चार दिन से मनीष घर से निकला हुआ था और आज सुबह उन्हें उसकी हत्या की सूचना मिली है।

वहीं जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सुबह पुलिस को सूचना मिली थी और उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की। युवक की छाती में गोली लगी हुई थी। उन्होंने परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि परिजनों का कहना है कि मनीष का कुछ आपराधिक लोगों के साथ उठना बैठना था और वह पाकस्मा गांव में भी अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए आया था।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)         


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static