Haryana: युवक ने बाथरूम में ऐसी जगह छिपाई नशीली गोलियां, पुलिस भी देख हुई हैरान

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 01:16 PM (IST)

नरवाना : पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर के बाथरूम की दीवार में होल बनाकर गोलियां छिपा रखी थीं। पुलिस ने 4650 नशीली टेबलेट बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

गढ़ी थाना पुलिस दातासिंहवाला के पास गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि हंसडहर निवासी अमनदीप उर्फ बिट्टू नशीली गोलियां बेचने का धंधा करता है। वह बाथरूम की दीवार में होल बनाकर गोलियां छिपाता और ग्राहकों को बेचता था। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेडिंग टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अमनदीप चारपाई पर बैठा था। जांच के दौरान बाथरूम की दीवार में बने होल से छह डिब्बे ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड और एल्प्राजोलम की गोलियां बरामद हुईं। ट्रामाडोल की 1200 और एल्प्राजोलम की 3450 गोलियां, कुल 4650 प्रतिबंधित टेबलेट बरामद की गईं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static