दोस्त का बर्थडे मनाकर लौट रहे 2 छात्रों पर युवकों ने चाकुओं से किया हमला, किसी बात को लेकर हुई थी कहासुनी
punjabkesari.in Wednesday, Jun 08, 2022 - 03:34 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले में दोस्त की बर्थडे पार्टी मना कर आ रहे छात्रों पर चाकुओं से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में दो छात्रों पर चाकू से कई वार किए गए। दोनों छात्रों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस घायलों के बयानों के आधार पर जांच करेंगी।
बता दें कि यह दोनों युवक देर रात दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में शरीक होने के लिए गए थे। उसी दौरान कुछ लोगों के साथ इनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के युवकों ने इनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिसमें दो नाबालिग बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)