Crime News: हाईवे पर युवकों ने सवारियों से भरी बस के तोड़े शीशे, चालक व साथी को पीटा

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 02:28 PM (IST)

समालखा:  हाईवे पर गांव मछरौली के नजदीक सुबह 6 से 7 बजे के करीब युवकों द्वारा डंडे व लोहे की रॉड से सवारियों  से भरी बस के शीशे तोड़ने, चालक व उसके साथी के साथ मारपीट करने, चाकू व देसी पिस्तौल दिखाकर धमकाने  का मामला सामने आया है, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पीड़ित चालक ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल सवारियों को लेकर विवाद बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यू.पी. के जिला गाजियाबाद निवासी इस्तकार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह एक बस पर ड्राइवर का काम करता है। 

उन्होंने बताया कि 2 दिसम्बर को वह यू.पी. के सीतापुर से अपनी बस में सवारियां भरकर पानीपत के लिए चला था, जहां 3 को सुबह करीब 5  बजे  जब वह हाईवे पर समालखा से आगे गांव मछरौली के नजदीक पहुंचा तो ढाबे  पर रुकने के लिए बस को सर्विस रोड पर उतरा तो इसी दौरान बस के आगे एक गाड़ी ने रास्ता रोक लिया, जिसमें 6-7 युवक सवार थे जिनके हाथों में डंडे व लोहे की रॉड थी। युवक गाड़ी से नीचे उतर गए और गाली-गलौच करते हुए  बस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। 

इस दौरान युवकों ने मुझे व मेरे साथी सनवर को बस से नीचे उतार दिया और लात, डंडों व रॉड से पिटाई कर दी। चाकू व देसी पिस्तौल दिखाकर हमें धमकाया और जान से मारने की धमकी दी और घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी में सवार होकर भाग गए।  इस संबंध में जांच कर्मी एवं हैड कांस्टेबल दिनेश ने बताया कि शिकायत के आधार पर सुनील, सूरज, सावेज, सुलेमान व समीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सवारियों को लेकर विवाद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static