पानीपत में पत्थर मारकर बुजुर्ग की हत्या, 3 दिन में 3 हत्याओं से पुलिस प्रणाली पर उठे सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 02:02 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा के पानीपत जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर अज्ञात हमलावरों ने 50 साल के बुजुर्ग पर पत्थर से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार घटना पानीपत कोर्ट के पीछे हुई है। जहां बुजुर्ग की सिर पर भारी पत्थर मार कर दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव के पास से खून से सना पत्थर और जमीन पर खून फैला हुआ मिला। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने शव को शव गृह में रखवा दिया है।
पुलिस मृतक की शिनाख्त के लगातार प्रयास कर रही है। पानीपत में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि 3 दिन में तीन हत्याओं के मामले सामने आ चुके हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)