अंबाला में युवकों ने युवती से की छेड़छाड़, पुलिस ने पकड़कर गंजा कर बाजार में घुमाया...''गब्बर'' के बोलने के बाद हुई कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 02:07 PM (IST)
अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला कैंट में लड़की छेड़ने व उनके परिवार से मारपीट करने के मामले में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पुलिस को सख्त एक्शन की बात कही तो आज पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार कर उन्हें गंजा कर बाजारों में घुमाया और कान पकड़वाए। इस दौरान युवकों ने कान पकड़ वायदा किया कि वे आज के बाद लड़की नही छेड़ेंगे।
बता दें कि अंबाला कैंट में 5 युवकों ने एक युवती से छेड़छाड़ की, जिसके बाद युवती के परिजन शिकायत लेकर युवकों के घर गए तो युवकों ने लड़की व उसके परिजनों पर ईंटों से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद परिजनों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज से इसकी शिकायत की। जिस पर विज ने पुलिस को सख्ती से एक्शन लेने की हिदायत दी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार कर गंजा कर बाजारों में घुमाया। युवकों ने इस दौरान कान पकड़ कर कहा कि वे आज के बाद किसी लड़की को नही छेड़ेंगे और ना ही कभी किसी की तरफ देखेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)