Kurukshetra: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला शाहाबाद, युवकों ने IELTS Institute पर की फायरिंग
punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 07:43 AM (IST)

कुरूक्षेत्र (विनोद खुंगर) : कुरुक्षेत्र के कस्बा शाहबाद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं। अपराधियों को अपराधी घटनाओं को अंजाम देने में कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा। वहीं वीरवार देर रात शाहाबाद के एक निजी आईलेट्स इंस्टीट्यूट में दो युवकों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया है। गोली चलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इस घटना से आइलेट्स सेंटर के अध्यापकों के साथ-साथ बच्चे भी डरे हुए हैं।
सेंटर की टीचर पूनम ने बताया कि वह बच्चों की क्लास ले रही थी कि अचानक धमाके की आवाज सुनाई दी। लगा कि शायद शार्ट सर्किट हुआ है। सभी डरे हुए है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक शख्स पहले आया था और जानकारी लेकर चला गया था। बता दें कि ये सारी घटना सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक बदमाश ने सेंटर में बैठे व्यक्ति को गोली मार दी। दोनों बदमाश गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)