YouTuber Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ी अपडेट, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 08:33 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के हिसार सेशन कोर्ट ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए कहा कि आरोपी की रिहाई से जांच प्रभावित हो सकती है।

अदालत ने टिप्पणी की कि ज्योति के खिलाफ लगे आरोप गंभीर हैं और जमानत पर रिहा होने की स्थिति में वह डिजिटल साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ में मदद कर सकती हैं या राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल सकती हैं। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक हित और राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

वहीं, ज्योति के वकील ने अदालत में दलील दी कि जांच एजेंसियों ने जिन खुफिया सूचनाओं पर भरोसा किया है, उनकी सही जांच नहीं हुई है और अभियोजन पक्ष विदेशी एजेंटों को संवेदनशील जानकारी साझा करने के ठोस सबूत पेश नहीं कर पाया है। इस पर अदालत ने माना कि ऐसे मामलों में अंतिम परीक्षण आवश्यक है, लेकिन जमानत देने से पहले जांच की समग्र स्थिति को ध्यान में रखना जरूरी है।

हिसार पुलिस ने 34 वर्षीय यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को, जो ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से चैनल चलाती हैं, 16 मई को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

static