यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता का अपने ही बयान से U-Turn...अब बेटी को लेकर दे दिया ये Statement

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:06 PM (IST)

 डेस्क:   यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता के बयानों में अचानक बदलाव देखने को मिला है। पहले अपनी बेटी की पाकिस्तान यात्राओं का पुरजोर बचाव करने वाले पिता अब कह रहे हैं कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

 

हरियाणा पुलिस द्वारा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने सोमवार को कहा कि उन्हें अपनी बेटी की पड़ोसी देश की यात्राओं के बारे में बिल्कुल भी पता नहीं था। यह बयान उनके शनिवार के उस बयान के बिल्कुल विपरीत है, जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था कि अगर उनकी बेटी पाकिस्तान गई तो इसमें क्या आपत्ति है।



'ट्रैवल विद JO' नामक एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा को 17 मई को हरियाणा पुलिस ने हिसार से गिरफ्तार किया था। उन पर पाकिस्तानी एजेंसियों के लिए संवेदनशील जानकारी जुटाने का गंभीर आरोप है। वर्तमान में वह पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे गहन पूछताछ जारी है, जिसमें अब तक 100 से अधिक प्रश्न पूछे जा चुके हैं।
 

इस मामले में एक नया और चौंकाने वाला खुलासा यह भी हुआ है कि वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ठीक पहले उस क्षेत्र का दौरा कर चुकी थीं। जांच में यह भी सामने आया है कि वह कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन की यात्रा कर चुकी हैं, जिससे संदेह और गहरा गया है।


जासूसी कांड में अपनी बेटी से जुड़े सवालों पर अचानक पलटी मारते हुए ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा, ‘वह मुझसे अक्सर कहती थी कि वह दिल्ली जा रही है। उसने मुझे अपनी विदेश यात्राओं के बारे में कभी कुछ नहीं बताया।’ यह उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्वयं हरीश मल्होत्रा ने स्पष्ट रूप से कहा था कि उनकी बेटी ज्योति मल्होत्रा वीडियो शूट करने के उद्देश्य से पाकिस्तान गई थी।

समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए ज्योति के पिता हरीश ने अपने पहले के बयान से इनकार करते हुए कहा, ‘उसका कोई दोस्त हमारे घर नहीं आया। कल पुलिस उसे यहां लेकर आई थी और केवल 15 मिनट के लिए रुकी। वह अपने कुछ कपड़े लेकर चली गई और उसने मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की। मुझे सच में नहीं पता कि मैं क्या कहूं। वह घर पर ही अपने वीडियो बनाती थी। मैंने कभी यह नहीं कहा कि उसने पाकिस्तान का दौरा किया था, वह हमेशा मुझसे यही कहती थी कि वह दिल्ली जा रही है। मेरी कोई विशेष मांग नहीं है, जो भी होना है, वह होकर रहेगा।’



यह ध्यान देने योग्य है कि शनिवार को ज्योति के पिता हरीश ने खुलकर अपनी बेटी का बचाव किया था। उन्होंने उसकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि उसे पाकिस्तान में रहने वाले अपने दोस्तों के साथ संपर्क बनाए रखने की अनुमति क्यों नहीं दी जानी चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई ने हरीश मल्होत्रा के हवाले से कहा था, ‘वह यूट्यूब के लिए वीडियो बनाती थी। वह पाकिस्तान और दूसरी जगहों पर जाती थी। अगर उसके वहां कुछ दोस्त हैं, तो क्या वह उन्हें फोन भी नहीं कर सकती? हमारी कोई मांग नहीं है, लेकिन कृपया हमारे फोन वापस कर दीजिए। हमारे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static