सरकार के खिलाफ लामबंद हुए युवा, CET के लेकर कुरुक्षेत्र से शुरू की ‘युवा अधिकार यात्रा’
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 03:42 PM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर हरियाणा के युवा लम्बे समय से संघर्ष कर रहे हैं। अब जब उनकी सुनवाई नहीं हो रही है तो वे धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से युवा अधिकार यात्रा का आगाज करने जा रहे हैं। हाथों में तिरंगा लेकर युवाओं ने पहले ब्रह्म सरोवर पर हवन यज्ञ किया और उसके बाद अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए वे रवाना हुए। ये यात्रा 20 जुलाई को मुख्यमंत्री आवास, करनाल पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को ज्ञापन सौंपेगी। बता दें कि ये युवा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) पास करने वाले सभी 3.57 लाख परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा में मौका देने की मांग कर रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)