जिला परिषद और ब्लॉक समिति की कल होगी मतगणना, ईवीएम खोलेगी उम्मीदवारों की किस्मत
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 10:31 PM (IST)
            
            करनाल: हरियाणा में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए मतगणना कल सुबह 8 बजे से शुरु होगी। जिला परिषद के 25 वार्डों में 239 उम्मीदवार मैदान में थे। साथ ही 9 ब्लॉक समिति में कुल 200 वार्ड हैं, जिसमें 750 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। कल सभी उम्मीदवारों का किस्मत का ताला ईवीएम से खुलेगा।
बता दें कि मतगणना को लेकर हर काउंटिंग सेंटर पर एक पुलिस की कम्पनी लगाई गई है। जिसमें 70 जवान के आस-पास तैनात रहेंगे। काउंटिंग शुरू होने से लेकर खत्म होने तक जवान तैनात रहेंगे। इस दौरान जब उम्मीदवारों उनके घरों तक पहुंचाना सुरक्षा बलों की जिम्मेदारी है। इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि परिणाम को लेकर कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)