सोसायटी के नाम पर 10 लाख की ठगी

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 10:48 AM (IST)

हिसार(ब्यूरो): सोसायटी में राशि जमा करवाने के बाद वापस नहीं करने का मामला सामने आया है।  पुलिस ने इस मामले में संत नगर वासी सुशीला की शिकायत पर सोसायटी संचालक प्रवीण भटनागर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सुशीला ने बताया कि आरोपी प्रवीण भटनागर दी इन्कम टैक्स एंड सैंट्रल गवर्नमैंट इम्प्लोई को आपे्रटिव सोसायटी चलाता है। 

उसने आरोपी की सोसायटी में परिवार के सदस्यों के खाते व एफ.डी. करवाकर पैसे जमा करवाए थे।  सुशीला के अनुसार उसने बिमला, सुशीला, आस्था व चिराग के नाम से खाता खुलवाकर उसमें 10 लाख रुपए जमा करवाए थे। उसने यह राशि 2001 से लेकर 2018 तक जमा करवाई है। इसके बाद जब उसने आरोपी से जमा राशि की मांग की तो प्रवीण भटनागर टालमटोल करने लगा और पैसे वापस देने से मना कर दिया। इसके अलावा आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static