जब 85 साल के बुजुर्ग ने किया शीर्षासन, तालियां बजाते रह गए बाबा रामदेव
punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2015 - 09:50 AM (IST)

हिसार: योग गुरु बाबा रामदेव के महावीर स्टेडियम में चल रहे शिविर के अंतिम दिन गत शनिवार को गांव गोरखपुर निवासी 85 साल के बुजुर्ग ने योग के ऐसे-ऐसे आसन किए कि खुद रामदेव भी मुग्ध हो गए। बुजुर्ग को रामदेव ने मंच पर बुलाकर योग आसन के लिए कहा। रामदेव ने ओमप्रकाश को अपने कई उत्पाद देकर उन्हें सम्मानित भी किया। दरअसल रामदेव योग आसन करवा रहे थे कि भीड़ में एक बुजुर्ग बिना थके अासन कर रहे थे।
जब रामदेव की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने बुजुर्ग ओमप्रकाश को मंच पर बुलाया और उनका नाम, उम्र व गांव पूछा। उसके बाद मंच पर हीं आसन करने के लिए कहा। इस दौरान दिलचस्प यह कि वहां कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ भी योग के आसन कर रहे थे। उन्हीं के बगल में बुजुर्ग ओमप्रकाश भी आसन करने लगे। यह देख योगगुरु ने मंच से यह भी कह दिया कि यहां दो-दो ओमप्रकाश योग कर रहे हैं और दोनों ही सधे हुए योगी है।
बुजुर्ग ओमप्रकाश जहां कुर्ता धोती में आसन कर रहे थे, वहीं कृषि मंत्री ओमप्रकाश टी-शर्ट व निक्कर में थे। वहीं रामदेव लोगों को सलाद दे गए कि विदेशी की जगह स्वदेशी उत्पाद इस्तेमाल करें ताकि हमारे देश का धन हमारे देश में ही रहेगा। रामदेव ने कहा कि हिसार में आचार्यकुलम की आधारशिला भी रखी जाएगी।
हिसार की योग समिति ने जिला के सभी 275 गांवों में योग समितियां बना दी है। समिति द्वारा लगभग 250 योग शिविर चलाए जा रहे है। हिसार में आर्य समाज, पंतजलि योग समिति तथा अन्य कई सामाजिक व शैक्षिक संस्थाएं मिलकर योग पर कार्य कर रही है। हिसार के अधिकारी, डॉक्टर, वकील, पत्रकार तथा राजनेता भी योग करते है, इसलिए हिसार शहर सबसे बेहतर शहर है।