अब तक के सबसे बड़े GST फ्रॉड का पर्दाफाश, सिरसा का मास्टरमाइंड अनुपम गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 02:44 PM (IST)

हिसार: हरियाणा में डीजीजीएसटी इंटेलीजेंस टीम ने अब तक के सबसे बड़े जीएसटी फ्रॉड करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। टीम ने मास्टर माइंड सिरसा वासी अनुपम सिंगला काे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।  जांच के मुताबिक अनुपम ने प्रदेश में 7672 कराेड़ रुपए के फर्जी इनवाॅइस यानी बिल जारी करके 660 कराेड़ रुपए का जीएसटी का फ्रॉड किया है। इन फर्जी बिलाें के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस के जॉइंट डायरेक्टर नीरंजन सीसी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 32.60 कराेड़ रुपए की रिकवरी कर ली गई है। 

जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर 2018 काे फतेहाबाद में अनुपम सिंगला की फर्म मनीष काॅटन इंडस्ट्री पर सेल टैक्स के डीईटीसी वीके शास्त्री ने रेड कर एफआईआर दर्ज कराई थी। तब से लेकर अभी तक अनुपम फरार चल रहा था। मगर जीएसटी इंटेलीजेंस की टीम जांच में जुट गईं। यह संचालक सिरसा का रहने वाला था ताे दिल्ली के बारे में पता चला। जहां कार्रवाई की गई।

अनुपम के दिल्ली स्थित आवास से 110 डेबिट अाैर क्रेडिट कार्ड, बैंकाें के 173 खाते, कई ट्रांसपाेर्टराें से जुड़ी खाली बिल्टी बुक, ब्लैंक साइन की चेकबुक, सिम कार्ड व पहचान पत्र मिले।  बाेगस फर्मों ने स्थापित काॅटन स्पिनिंग मिलाें काे जारी किए गए बाेगस बिलाें के जरिए अाउटवर्ड टैक्स लाइविलटी मिलाें काे स्थानांतरित किया, जिससे उन मिलाें काे सरकार के खजाने में बिना टैक्स जमा कराए ही इनपुट टैक्स क्रेडिट की हकदारी मिल गई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static