जीएसटी में गड़बड़झाले को लेकर गरजे चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, CBI जांच की मांग
punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 02:10 PM (IST)

हिसार: सीजीएसटी को लेकर गुरुग्राम में हुए घपले के विरोध में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) ने सोमवार को प्रदर्शन किया। हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी की ओर से करीब 150 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने वर्क सस्पेंड रखा। हिसार ब्रांच ऑफ एनआईआरसी के प्रधान सीए पवन मित्तल के नेतृत्व में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स लघु सचिवालय पहुंचे और एसजीएसटी-सीजीएसटी कमीश्नर एवं सीटीएम के माध्यम से डीसी को ज्ञापन सौंप मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई।
इस मौके पर प्रधान पवन मित्तल, वाइस चेयरमैन सीए परमजीत सिंह, सचिव सीए अमन बंसल, खजांची सीए प्रतीक आर्य, कार्यकारी सदस्य सीए विशेष भारद्वाज, सीए दीपक छाबड़ा मौजूद रहे।