कालेज व स्कूलों की समस्याओं को लेकर पार्षद गंभीर, अधिकारी सुस्त

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2019 - 10:52 AM (IST)

हिसार (संदीप): शहर के कालेजों व स्कूलों की समस्याओं को लेकर पार्षद गंभीरता दिखा रहे हैं तो दूसरी ओर समस्याओं से संबंधित अधिकारी बिल्कुल सुस्त हैं। शुक्रवार को हुई हाऊस की बैठक में वार्ड-15 के नगर पार्षद प्रीतम सैनी ने राजगढ़ रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय की समस्याओं का मुद्दा उठाया था।

पार्षद प्रीतम सैनी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय में बी.एंड आर. एक साल से भवन की रिपेयरिंग नहीं करवा रहा है। कालेज के 7 हजार विद्याॢथयों की जान जोखिम में है। कालेज में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। राजगढ़ रोड से कालेज में जाने वाला रोड खस्ता हालात में है।  एम.सी. प्रीतम सैनी ने बताया कि भवन रिपेरिंग के लिए तो बजट भी बी.एंड आर. को दिया जा चुका है। न ही कालेज में सीवरेज की सफाई की जा रही है। इन मुद्दों पर जब मेयर ने बी.एंड आर. मेयर के सवालों का जवाब नहीं दे पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static