जरूरी सूचनाः हरियाणा आज स्कूलों में दो घंटे का अवकाश, इस टाइम पर होगी छुट्टी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 08:49 AM (IST)
चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में मंगलवार को प्रदेश के स्कूलों में दो घंटे का अवकाश घोषित किया है। शिक्षा निदेशालय की तरफ से सोमवार को प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेशों के अनुसार, मंगलवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक लगेंगे। अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के लिए यह समय एक समान ही होगा। बुधवार से प्रदेशभर में स्कूल सामान्य की भांति ही लगेंगे।