प्रमाण-पत्र होने के बावजूद काटा चालान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2015 - 01:50 PM (IST)

मंडी आदमपुर,(भारद्वाज): आदमपुर खंड के गांव कोहली निवासी सुभाष सोनी ने आदमपुर पुलिस के एक कर्मचारी पर आरोप लगाया है कि प्रदूषण प्रमाण-पत्र होने के बावजूद उसका चालान काट दिया गया। 

सुभाष ने आदमपुर थाना प्रभारी को कर्मचारी की नामजद शिकायत की है। इसमें उन्होंने बताया है कि वह अपनी मोटरसाइकिल से मंडी आदमपुर आ रहा था कि आदमपुर बाईपास पर पुलिस ने उसे रोक लिया एवं कागजात दिखाने को कहा। सुभाष के अनुसार कागज मांगने पर मोटरसाइकिल की आर.सी.,बीमा,प्रदूषण प्रमाण पत्र व लाइसैंस उन्हें दिखाया उसका प्रदूषण प्रमाण पत्र 21 दिसम्बर तक का था, लेकिन फिर भी पुलिस कर्मचारी ने उसका प्रदूषण का चालान काट दिया। शिकायतकर्ता ने पुलिस प्रशासन से आरोपी कर्मचारी पर कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static