सरसों बेचने के लिए किसान हो रहे परेशान

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 12:00 PM (IST)

हिसार(ब्यूरो): सरकारी रेट पर सरसों बेचने के लिए किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को हिसार की अनाज मंडी में किरतान व काजला गांव की बारी थी। दोनों गांव के किसान सुबह सात बजे ही अनाज मंडी में पहुंच गए, इसके बावजूद शाम 6 छह बजे तक लाइन में ही खड़े रहे। दर्जनों किसान बगैर सरसों बेचे ही वापस घर लौट गए। 28 मार्च को सरसों की सरकारी खरीद शुरू हुई थी। तब से लेकर आज तक किसानों आए दिन परेशान हो रहे हैं।

हैफेड के बाहर लगती है किसानों की लंबी लाइन
हैफेड को सरसों की सरकारी खरीद का केंद्र बनाया हुआ है। इस कार्यालय के बाहर किसानों को छाया में खड़ा होने के लिए न तो शैड हैं व न ही कोई पेड़ है। ऐसे में किसानों को पूरा-पूरा दिन तेज धूप में लाइन में लगना पड़ता है। परेशान किसान बोले हमको तीन-तीन जगह लाइनों में लगना पड़ रहा है। पहले मार्कीट कमेटी में जाओ फिर हैफेड में आओ। हैफेड मैनेजर ने हैफेड का मेनगेट बंद करवा रखा है। ताकि किसान अंदर न जा सके। मात्र छोटी सी जानकारी लेने के लिए भी किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static