आय से अधिक संपत्ति मामला- अजय चौटाला को दिया जवाब दायर करने का समय
punjabkesari.in Wednesday, Apr 27, 2016 - 09:32 AM (IST)
नई दिल्ली: आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के बेटे अजय चौटाला को दिल्ली उच्च न्यायालय ने उस मामले में जवाब दायर करने का समय दे दिया है, जिसमें अजय ने निचली अदालत के एक आदेश को चुनौती दे रखी है।
निचली अदालत ने अजय के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में सी.बी.आई को अतिरिक्त गवाह व कुछ कागजात पेश करने की अनुमति दे दी थी। उसी आदेश को अजय की तरफ से उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। मंगलवार को न्यायमूर्ति प्रतिभा रानी की खंडपीठ के समक्ष अजय की तरफ से वकील अमित साहनी पेश हुए।
उन्होंने इस मामले में लिखित जवाब दायर करने के लिए कुछ समय दिए जाने की मांग की, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।अब इस मामले में 30 अगस्त को सुनवाई होगी।