करवाचौथ के दिन पति की सड़क हादसे में मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2016 - 04:23 PM (IST)

हिसार: तोशाम रोड पर बीती देर रात्रि हुए सड़क हादसे में मारे गए महावीर सिंह के शव का कल नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंपा। 

 

पुलिस के अनुसार बीती देर रात्रि महावीर सिंह (29) ड्यूटी कर करवाचौथ का सामान लेकर घर की तरफ जा रहा था। जब वह तोशाम रोड पर निजी अस्पताल के निकट पहुंचा तो अज्ञात वाहन की टक्कर लग गई। हादसे में महावीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

 

हालांकि हादसे की सूचना मिलने से पुलिस देरी से पहुंची थी जिससे लोगों में रोष था। परिजनों ने बताया कि महावीर सिंह निजी अस्पताल में सुरक्षा गार्ड के पद पर कार्यरत था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static