अंतर्जातीय विवाह मामला: फरमान सुनाने वाली पंचायत के खिलाफ उकलाना थाने में दी शिकायत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 01:28 PM (IST)

उकलाना मंडी(मनोज): उकलाना क्षेत्र के एक गांव की पंचायत द्वारा अंतर्जातीय विवाह करने वाले द पति को गांव निकाला फरमान जारी करने पर एक श स ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवमानना करार देते हुए कथित पंचायतियों पर मामला दर्ज करने के लिए थाना उकलाना में एक शिकायत दर्ज करवाई है। सनातन धर्म चैरीटेबल ट्रस्ट हिसार के प्रधान संजय चौहान ने थाना प्रभारी को एक शिकायत दी है कि गांव के 2 बालिग लड़का- लड़की ने अपनी मर्जी व कानूनी रूप से शादी की है फिर भी गांव के पंचायतियों ने उनको गांव छोडऩे का गैर कानूनी निर्देश दिया है। संजय चौहान ने पुलिस को एक सी.डी. भी सौंपी है जिसमें एक श स इस नवविवाहित द पति को गांव छोडऩे की बातें कह रहा है तथा इनके परिजनों को भी संबंध तोडऩे की बात कहता सुनाई दे रहा है।

पुलिस ने अभी तक कथित पंचायतियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस अगर इस शिकायत पर मामला दर्ज करती है तो गांव के एक पूर्व सरपंच के पति व अन्य हुंकार भरने वालों के सामने मुश्किल उत्पन्न हो सकती है। पंचायत प्रतिनिधि ने कहा था कि पंचायत ने किसी को ाी गांव से निकलने का निर्देश नहीं दिया था। डी.एस.पी. जयपाल सिंह व थाना प्रभारी कृष्ण लाल दोपहर बाद गांव पहुंचे और हालात का जायजा लिया। डी.एस.पी. ने बताया कि गांव में किसी प्रकार तनाव नहीं है तथा दोनों परिवारों में भी कोई विवाद नहीं है और नवद पति अगर सुरक्षा की मांग करेंगे तो वह भी कानून के मुताबिक उनड्डकड्डो मुहैया करवा दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static