रामलीला के राम-सीता असल जिंदगी में बन गए पति-पत्नी

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2015 - 08:01 PM (IST)

हिसार, (महेन्द्र) : समाजसेवी देवराज खुराना के पुत्र विपिन खुराना व मनीषा ने मुलतानी चौक की श्रीनृसिंह प्रहलाद रामलीला दशहरा सभा में राम और सीता का अभिनय करते के साथ ही वास्तविक विवाह भी वहीं कर लिया। 

अब उन्होंने दम्पति के रूप में अपने नए जीवन की शुरूआत की है। है। इस विवाह से जहां दुल्हा-दुल्हन खुश हैं वहीं परिवारजन भी हर्षित हैं। विवाह के मौके पर रामलीला सभा के पदाधिकारियों ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static