पहले महिला से रेप कर वीडियो बनाया, फिर पति की हत्या कर शव दफनाया
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 08:07 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): उद्योग विहार थाना क्षेत्र में 37 वर्षीय कंपनी कर्मचारी की हत्या कर उसके शव को दफनाकर सबूत मिटाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। करीब छह महीने पहले आरोपी ने मृतक की पत्नी के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में महिला को उसके पति के अपहरण की धमकी देकर चुप कराया था। गत 27 जुलाई को पीड़ित महिला का पति कंपनी से वापस नहीं लौटा तो अगले दिन उसे आरोपी पर संदेह हुआ और महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने गत शुक्रवार को आरोपी को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो महिला के पति की हत्या कर उसके शव को मोहम्मदपुर झाड़सा में दफनाने का खुलासा किया। आरोपी ने अपने तीन साथियों को साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में शव को खोदकर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, 28 जुलाई को एक महिला ने उद्योग विहार थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी कि उसका पति 27 जुलाई से लापता है। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसके बाद महिला ने गत 31 जुलाई को पुलिस को एक और शिकायत देकर बताया कि रविन्द्र नाम का व्यक्ति जो उनके पड़ोस में ही (डूंडाहेड़ा) में किराए पर रहता है, ने मार्च 2025 में उसके पति के कम्पनी में जाने के बाद उसके साथ रेप किया और इसकी वीडियो बना ली। शिकायत के अनुसार रविन्द्र ने महिला को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो इसकी वीडियो वायरल कर देगा और इसके पति को उठवा देगा।
महिला ने संदेह जताया कि उसके पति विक्रम को रविन्द्र ने ही कंपनी से उठवाया है। पुलिस ने दूसरा केस दर्ज कर गत एक अगस्त को गुरुग्राम से आरोपी रविन्द्र निवासी गांव हस्तिनापुर, जिला मेरठ उत्तर प्रदेश गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया तो कोर्ट ने पुलिस की मांग पर पांच दिन के रिमांड पर सौंप दिया। रिमांड के दौरान आरोपी रविंद्र ने बताया कि विक्रम को उसने गत 26 जुलाई को कंपनी से आते समय अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गाड़ी में अपहरण कर लिया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद मोहम्मदपुर झाड़सा में शव को जमीन में दफना दिया।
एसीपी समेत ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने निकाला शव
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि आरोपी की निशानदेही के बाद मृतक विक्रम के शव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व एसीपी उद्योग विहार के सामने निकाला गया। इसके बाद फिंगर प्रिंट, सीन ऑफ क्राइम व अन्य टीमों ने जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ रेप, अपहरण, हत्या व सबूतों को खुर्दबुर्द करने की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।