पार्षद बोले-कैसे होगा विकास, जब अधिकारी नहीं उठाते फोन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 08:31 AM (IST)

हिसार (ब्यूरो): शहर के विकास के लिए सभी नगर पार्षदों ने एकजुटता दिखाई है। सभी नगर पार्षदों के अनुसार निगम अधिकारी शहर के विकास कार्यों को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है। क्योंकि नगर  निगम अधिकारी न तो पार्षदों के फोन उठाते व न ही व्हाट्सएप ग्रुप में रिप्लाई देते हैं।   मंगलवार को नगर निगम में में पार्षदों ने कॉॢडनेशन मीटिंग का बुलाई। मीटिंग में पार्षदों ने शहर व अपने-अपने वार्ड की बड़ी समस्याओं पर विचार व्यक्त किए। साथ ही पार्षदों ने उन समस्याओं को हल करवाने के लिए योजना भी तय की। अब पार्षद अपने वार्ड के विकास के साथ-साथ सभी पार्षद शहर की कॉमन समस्याओंं के मुद्दे भी उठाएंगे।

काम अधिकारी नहीं करते जनता पार्षदों से मांगती है जवाब
मीटिंग में पार्षदों हकीकत बयां की। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद अपने वार्ड के कार्य के लिए निगम अधिकारियों के कार्यालयों में चक्कर काटते रहतें हैं। अधिकारी काम करते नहीं। उधर वार्ड की जनता को पार्षदों को जवाब देना पड़ता है। कामों की फाइलें एक कमरे से दूसरे कमरे में जाते-जाते एक महीना लगा देती है। मीटिंग में पार्षद प्रीतम सैनी, अनिल जैन, भीम महाजन, उमेद सिंह खन्ना, प्रवीन केडिया, मास्टर जयप्रकाश, राजकुमार, जगमोहन, अनिल सैनी, पंकज दीवान, कर्मबीर सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static