निर्माण कार्य के 2 माह बाद ही टूटी पुरानी अनाज मंडी की सड़क, लोगों ने प्रशासन से की मांग

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 11:52 AM (IST)

जुलाना (पांचाल) : निर्माण कार्य के 2 माह बाद ही पुरानी अनाज मंडी में बनाई गई सड़क टूट गई है। अब इस सड़क पर टांकियां लगाकर काम चलाया जा रहा है। कस्बे के लोगों ने निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। कस्बे के लोगों ने मामले की जांच करने की मांग प्रशासन से की है। 

2 माह पहले जुलाना की पुरानी अनाज मंडी सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा करवाया गया था। यह सड़क देवरड़ गेट से मेन बाजार गेट होते हुए मालवी गेट से डाकाखाना तक मंडी के चारों ओर बनाई गई है। अब यह सड़क कई जगहों से टूट चुकी है। सड़क पर गड्ढे बन चुके हैं। गड्ढों को भरने के लिए अब टांकियां लगाई जा रही हैं। दुकानदारों ने ठेकेदार पर घटिया सामग्री लगाने के आरोप लगाए हैं। 

दुकानदारों ने कहा कि 2 माह पहले पुरानी अनाज मंडी में ठेकेदार द्वारा सड़क बनाई गई थी। सड़क बनाने के कुछ दिन बाद ही सड़क उखड़ गई। दुकानदारों ने इसकी शिकायत न.पा. कार्यालय में एम.ई. को की। शिकायत में बाद सड़क पर टांकियां लगाई गई हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static