परीक्षा केंद्र में पिस्तौल तान धमकी देने का मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2015 - 12:45 PM (IST)

जींद: दालमवाला गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र में परीक्षा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान नरेश ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत मंगलवार को 10वीं कक्षा का हिंदी विषय का पेपर था। कुछ युवक पर्ची डालने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हुए थे।

होमगार्ड के जवान नरेश ने पर्ची डाल रहे युवकों को परीक्षा केंद्र से दूर रहने के लिए कहा था। उसी दौरान एक युवक ने नरेश पर पिस्तौल तानकर उसे गोली मारने की धमकी दी। परीक्षा के दौरान ड्यूटीरत होमगार्ड जवान से मारपीट करने, पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने पर सदर थाना पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static