जींद में सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत, अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 04:29 PM (IST)

जींद : जींद में उचाना तहसील के सामने स्कूटी सवार व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी। इसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव मोहनगढ़ छापड़ा निवासी रणधीर पुत्र दरिया सिंह ने बताया कि वह फोटोग्राफी का काम करता है। पिछले सात-आठ साल से वह उसका चाचा वजीर सिंह और सत्यवान तीनों उचाना मंडी में रह रहे हैं। मोहनगढ़ में उनका पुस्तैनी मकान है। इसलिए गांव में आते-जाते रहते हैं। रविवार रात को उसका चाचा वजीर सिंह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर मोहनगढ़ गांव से उचाना की तरफ आ रहा था। वह भी उसके पीछे-पीछे दूसरे बाइक पर आ रहा था। उचाना तहसील के सामने जाते ही पीछे से आ रही कार ने उसके चाचा वजीर सिंह की स्कूटी को टक्कर मार दी। रणधीर ने बताया कि कार चालक को उसने देख लिया था लेकिन उसका नंबर नोट नहीं कर पाया। अगर कार चालक सामने आया तो वह उसे पहचान लेगा। पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static