CM खट्टर ने किए बाबा बंदा बहादुर यादगार के दर्शन

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 10:46 AM (IST)

मोहाली (नियामियां):हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को मोहाली के गांव चप्पड़चिड़ी पुहंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चप्पड़चिड़ी में बने ‘बाबा बंदा सिंह बहादुर वार मैमोरियल’ का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दर्शनीय स्थल को देखने की कई दिन से इच्छा थी। उन्होंने इस स्मारक स्थल की प्रशंसा की।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने भी बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वें शहीदी दिवस के अवसर पर घोषणा की है कि बाबा बंदा सिंह बहादुर की राजधानी रहा लोहगढ़, जो वर्तमान में हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित है, में उनकी याद में एक स्मारक बनाया जाएगा। इस स्थान को पर्यटन स्थल की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बुर्ज, मेहराब, टीलों पर बनाए गए बाबा बंदा सिंह बहादुर व उनके पांच प्यारों के शौर्य को प्रदर्शित करते स्टैच्यू भी देखे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने ओपन एयर थिएटर व पार्क का भी भ्रमण किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static