Jind: अमर शहीद लाला जगत नारायण की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर, पत्रकार अमनदीप पिलानिया ने 26वीं बार किया रक्तदान

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:05 PM (IST)

जींद : जींद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज अमर शहीद लाला जगत नारायण की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्थान परिसर में उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान के माध्यम से सामाजिक सेवा में योगदान दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा के प्रतिनिधि डॉ. राजन चिल्लाना ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार अमनदीप पिलानिया को 26वीं बार रक्तदान करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अमनदीप के इस नेक कार्य ने उपस्थित लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और समाज में मानवता की मिसाल कायम की। 

PunjabKesari

आयोजन में पंजाब केसरी ब्यूरो चीफ संजीव नैन, पत्रकार ललित कुमार, पत्रकार नीरज सिंगला, समाजसेवी सुभाष ढिगाना और आईटीआई स्टाफ भी मौजूद रहे। इस शिविर ने न केवल शहीद लाला जगत नारायण के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद किया, बल्कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के माध्यम से सामाजिक जिम्मेदारी को भी बढ़ावा दिया। यह आयोजन उनकी स्मृति को सम्मान देने और समाज सेवा का एक अनुपम उदाहरण रहा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static