वोकेशनल टीचर्स को हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, मानदेय में हुई 5 फीसदी की बढ़ोतरी
punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 05:57 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा सरकार ने वोकेशनल टीचर्स के मानदेय में बढ़ोतरी करने का ऐलान कर दिया है। नए आदेश के बाद अध्यापकों का मानदेय 5 फीसदी बढ़ाया गया है। बता दें कि पहले वोकेशनल टीचर्स को प्रतिमाह 30,500 रुपए मानदेय दिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर अब 32,025 रूपए प्रतिमाह कर दिया गया है। जाहिर तौर पर सरकार के इस तोहफे के बाद वोकेशनल टीचर्स के चेहरे खुशी से खिल जाएंगे। यह फैसला 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा।
मार्च 2022 में भी बढ़ाई गई भी वोकेशनल अध्यापकों की सैलरी
बता दें कि वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन की ओर 59 दिनों तक धरना दिए जाने के बाद 23 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वोकेशनल टीचर्स के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। सीएम की इस घोषणा को मार्च 2022 में लागू किया गया था और अध्यापकों के मानदेय में 7,259 रुपये की बढ़ोतरी की थी। बढ़ोतरी के बाद उनका मानदेय 23 हजार 241 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 30 हजार 500 रुपए हो गया था। वहीं हर साल वोकेशनल अध्यापकों के मानदेय में प्रति वर्ष 5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी। इस घोषणा के अनुसार मानदेय को 5 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)