HCS पेपर लीक मामला: आरोपी सुशीला दे रही लगातार गलत बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 11:49 AM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):हरियाणा सिविल सर्विसिज (ज्यूडीशियल ब्रांच) प्रिलिमिनरी परीक्षा पेपर लीक मामले में पंंचकूला से पकड़ी गई सुशीला अन्य कैंडीडेट से पैसे के लेन-देन को लेकर एस.आई.टी. को सही जवाब नहीं दे रही है। सुशीला एस.आई.टी. के सामने अपने बार-बार बयान बदल रही है। एस.आई.टी. 2 दिन का रिमांड समाप्त होने के बाद सुशीला को मंगलवार को दोबारा जिला अदालत में पेश करेगी।

पुलिस मामले में उसका और रिमांड हासिल कर सकती है। इससे पहले एस.आई.टी. ने नजरफगढ़ निवासी सुनीता को गिरफ्तार किया था। सुनीता की गिरफ्तारी के बाद एस.आई.टी. ने हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार (रिक्रूटमैंट) डा. बलविंद्र कुमार शर्मा को काबू कर उससे कई सबूत हासिल किए थे। डा. बलविंद्र शर्मा के पकड़े जाने के बाद एस.आई.टी. ने जिला अदालत में डा. बलविंद्र शर्मा और सुनीता के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static