जिले में अपराधियों पर भारी पड़ रही खाकी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 09:57 AM (IST)

जींद(प्रदीप): खाकी जींद में अब अपराधियों पर भारी पड़ रही है। जींद पुलिस ने हाल के 2 दिनों में अपराध की दुनिया के 2 बड़े विकेट गिराने में शानदार कामयाबी हासिल की है। जींद पुलिस ने पहले 1 लाख रुपए के ईनामी बदमाश और कुख्यात कुकी गैंग के राकेश को मुठभेड़ के बाद काबू किया, वहीं दिल्ली के कुख्यात नीरज बुआना गैंग के बड़े हिस्ट्रीशीटर जींद के सिंघाना गांव के अनिल उर्फ सिंघानिया को गिरफ्तार किया है जिसने करनाल में केनरा बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। 

एस.एस.पी. डा.  ने जींद पुलिस को कड़े निर्देश दिए हुए हैं। पुलिस को अपराधियों के मामले में किसी भी तरह की ढील नहीं बरतने को कहा गया है और 24 घंटे अलर्ट पर रहते हुए अपने मुखबिर के तंत्र को मजबूत बनाकर अपराधियों को काबू करने में सारी ताकत लगाने के निर्देश दिए हुए हैं। हर क्राइम मीटिंग में एस.एस.पी. डा. अद्भह्नण सिंह का फोकस बड़े अपराधियों को काबू करने पर रहता है। उनके इन निर्देशों और कुशल मार्गदर्शन का नतीजा है कि जींद पुलिस ने अपराधियों पर अपना शिकंजा बहुत कड़ा कर दिया है। 

 

 


 
 


 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static