पंजाब से 3 बसों में झारखंड जा रहे 75 लोगों को पुलिस ने जुलाना में पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 01:49 PM (IST)

जींद (राठी): पंजाब के मोगा शहर से 3 बसों में झारखंड जा रहे 75 मजदूरों को जुलाना में सोमवार को पुलिस ने रुकवा कर वापस पंजाब भेज दिया।  इस दौरान पुलिस के वाहन बसों के साथ जिला में दातासिंहवाला बार्डर (पंजाब की सीमा तक) वापस छोड़कर आई।

गौरतलब है कि सरकार ने प्रदेश की सभी सीमाएं सील करने के आदेश दिए हैं ताकि दूसरी जगह से प्रवासी मजदूर या अन्य व्यक्ति प्रदेश में दाखिल न हो जाएं लेकिन इसके बाद भी पंजाब से 3 बसें जो एक साथ चल रही थीं जिला में प्रवेश तो कर ही गई। इसके साथ-साथ जींद शहर को क्रास कर जुलाना तक पहुंच गई लेकिन इस दौरान कहीं पर भी पुलिस ने उन्हें नहीं रोका।

जुलाना में डी.एस.पी. कप्तान सिंह की मुस्तैदी काम आई और उन्होंने तीनों बसों को पहले रुकवाया और फिर उनकी जांच की तो उनमें मजदूर बैठे हुए पाए गए। पुलिस की जांच के दौरान बस चालकों ने डी.एस.पी. कप्तान सिंह को परमिशन होने के कागज दिखाए। जब इनकी जांच की गई तो सामने आया कि पंजाब के जिला प्रशासन ने जो अनुमति दी थी वह 27 मार्च तक की थी। इसके चलते तीनों बसों को वापस पंजाब भेजा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static