स्कूल बस व टाटा मैजिक की भिड़ंत, 1 की मौत, 9 घायल
punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 10:05 AM (IST)

नरवाना(राजीव): गांव डूमरखां के पास वीरवार सायं एक स्कूल बस व टाटा मैजिक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टाटा मैजिक में सवार 1 महिला की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ छापड़ा गांव के 10 लोग एक टाटा मैजिक नम्बर एचआर 90 5269 में सवार होकर सींसर गांव से किसी रिश्तेदार के यहां शोक व्यक्त करने के बाद मोहनगढ़ छापड़ा वापस आ रहे थे तो डूमरखां के नजदीक सामने से आ रही एक स्कूल बस के साथ टाटा मैजिक की भिड़ंत हो गई।
हादसे में महिला शांति देवी की मौत हो गई जबकि गाड़ी का चालक संदीप, मोहनगढ़ छापड़ा गांव निवासी ज्ञानी राम, हजूर सिंह, जगबीर, महिला किताबो, राजकौर, राजबाला, रुक्मण व संतोष घायल हो गए।सभी घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से डाक्टरों ने चालक संदीप व ज्ञानी राम की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।