साहब जी! दवाई चाहिए, धक्के नहीं

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2016 - 04:34 PM (IST)

जींद (का.प्र.): जिले के सामान्य अस्पताल में मरीजों को दवाई लेने में भारी दिक्कत हो रही है। अस्पताल का समय 8 से 2 बजे तक का है। 2 बजते ही दवाई की खिड़की बंद हो रही है।  ऐसा ही एक मामले में 2 बजते ही दवाई की खिड़की बंद हो गई। जिस समय यहां खिड़की बंद हुई, उस समय लगभग 50 मरीजों को दवाई लेनी थी। दवाई न मिलने से परेशान मरीजों ने हंगामा किया।

उन्होंने इस मामले की शिकायत सी.एम.ओ. कार्यालय में की लेकिन यहां पर बैठक का हवाला देकर उनको अंदर नहीं जाने दिया गया। मरीजों ने एमरजैंसी में तैनात चिकित्सकों पर भी इलाज न करने के आरोप लगाए।   लगभग 40 मिनट तक अस्पताल में हंगामा होता रहा लेकिन कोई भी अधिकारी अस्पताल में नहीं पहुंचा। मरीजों का कहना है कि यहां केवल उनका ही इलाज होता है जिनकी सिफारिश होती है। मरीजों ने कहा कि जब दवाई लेने के लिए लाइन लगी है तो कर्मचारी को चाहिए कि वह सारे मरीजों को दवाई देकर ही जाए। मरीजों ने कहा कि ऐसे लापरवाही कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना चाहिए।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static