टैक्टर-ट्राली चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 02:10 PM (IST)

कैथल : संपत्ति विरुध अपराधिक तत्वों पर शिकंजा करते हुए भागल क्षेत्र में पेंटर की दुकान आगे रंग-रोगने के लिए खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली को अज्ञात व्यक्तियों चुराने के मामले में सी.आई.ए.-1 पुलिस द्वारा पंजाब निवासी युवक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। जांच के दौरान गांव आंधली क्षेत्र से चोरीशुदा ट्राली बरामद करके जब्त कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

एस.पी. शशांक कुमार सावन ने बताया कि थाना चीका में गांव थेह बनेड़ा निवासी अर्जुन को शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार वह गांव भागल में पेंटर की दुकान करता है। उसके दुकान पर गांव ककराला दिली कुरुक्षेत्र निवासी राजीव की ट्रैक्टर ट्राली पेंट करने के लिए आई हुई थी, जिस प उसने 7 अगस्त को पेंट करके जंग-रोगन सुखने के लिए ट्राली अपनी दुकान सामने खड़ी कर दी थी। अगली सुबह ट्राफी वहां से गायब मिली, जिसे रात के समय अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए। 

सी.आई.ए. -1 प्रभारी इंस्पैक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में मामले की जांच हैडकांस्टेबल रघुवीर सिंह व उसकी टीम में शामिल ए.एस.आई. जयभगवान, एच.सी. मनोज कुमार, कांस्टेबल नरेश कुमार व सिपाही संदीप कुमार की टीम द्वारा आंधली में दबिश देकर इसी गांव निवाली करीब 29 वर्षीय आरोपी राजकुमार उर्फ राजू को काबू कर लिया गया। उसके मकान से चोरी की वारदात में प्रयुक्त किया गया ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static