जनता कफ्र्यू उपरांत बाइक पर घर लौट रहे युवक से साथ लूटपाट, 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 01:34 PM (IST)

गुहला/चीका (कपिल) : गत 22 मार्च की रात करीब 11:30 बजे गांव माजरी से अपने घर लौट रहे सूरज निवासी कलायत से खरकां बस अड्डा के नजदीक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूटपाट करने के मामले में चौकी रामथली प्रभारी सब-इंस्पैक्टर सुरेंद्र कुमार व ए.एस.आई. तरसेम कुमार की टीम द्वारा आरोपी बिट्टू व गुरमुख दोनों निवासी बैहर साहिब पंजाब को खरकां क्षेत्र से काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। 

जिनसे पूछताछ के उपरांत तीसरे आरोपी कर्मतेज निवासी बैहर साहिब को भी दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा लूटी गई बाइक छिपाई गई थी।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कलायत निवासी सूरज उपरोक्त की चीका में कैंची धार वक्र्स के नाम से दुकान है, जहां से वह 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के कारण अपने दोस्त गुरमुख निवासी माजरी के पास चला गया था।

वहीं से वापसी समय जब उसने बस स्टैंड खरकां के पास 2 युवकों से कलायत के लिए रास्ता पूछा तो 2 युवक अपनी बाइक की मार्फत उसका पीछा करके राधा स्वामी सत्संग भवन मोड खरकां के पास उसकी मोटरसाइकिल रुकवा कर 3 हजार रुपए नकदी, मोबाइल फोन तथा बाइक लूट ले गए। तीनों आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल, लूटी गई बाइक, मोबाइल फोन व 700 रुपए नकदी बरामद कर ली गई, जबकि इस मध्य शेष नकदी को आरोपी खर्च कर चुके थे। शनिवार को तीनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static