95 कि.ग्रा. डोडा पोस्त सहित 2 आरोपी काबू

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 09:26 AM (IST)

कैथल (सुखविंद्र): गांव कांगथली क्षेत्र में मौजूद थाना सीवन पुलिस द्वारा रात के समय गांव सैर की तरफ से आ रही एक वरना गाड़ी में डोडापोस्त की तस्करी कर रहे 2 आरोपी काबू किए गए, जिनके कब्जे से 5 कट्टों में लाखों रुपए मूल्य का 95 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया।  दोनों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत तहत कैथल जेल भेज दिए गए। एस.पी. विरेंद्र विज के दिशा-निर्देशानुसार थाना सीवन पुलिस के सब-इंस्पैक्टर महा सिंह व सिपाही अजीत सिंह अपराधियों की तलाश में अर्धरात्रि समय गांव कांगथली क्षेत्र में मौजूद थे। गांव सैर की तरफ से आई एक तेज रफ्तार गाड़ी द्वारा कांगथली की तरफ से आई बाइक को सीधी टक्कर मार दी, जिस कारण मोटरसाइकिल चालक रणजीत सिंह उर्फ राणा निवासी मांझला को काफी चोटें आईं।

पुलिस द्वारा वरना गाड़ी से उतर कर मौका से फरार होने की कोशिश कर रहे गाड़ी चालक जसकरण सिंह उर्फ सेठू निवासी नौच तथा उसके साथी जितेंद्र उर्फ राजू निवासी डेरा पुल प्लाट थाना को काबू कर लिया गया तथा घायल बाइक चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। तलाशी के दौरान गाड़ी की पिछली सीट पर रखे 3 कट्टों तथा डिग्गी में रखे 2 कट्टों सहित 5 कट्टों से लगभग 3 लाख रुपए मूल्य का 95 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। थाना सीवन में मामला दर्ज कर दोनों आरोपी मौके पर पहुंचे सीवन पुलिस के एस.आई. रामफल द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static