गेहूं की फसल को लेकर किसानों व आढ़तियों को सताने लगी चिंता

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 01:03 PM (IST)

पूंडरी (अतुल) : गेहूं की फसल कुछ ही दिनों में पककर तैयार हो जाएगी। लॉकडाऊन के बाद आढ़तियों को चिंता सताने लगी है। किसानों के चेहरे पर गेहूं कटाई से लेकर अनाज मंडियों में ले जाने की चिंता साफ दिखाई दे रही है।

ऐसे में जबकि सरकार की तरफ से भी हिदायतें दी जा रही हैं कि जून माह में गेहूं लाने वाले किसानों को अतिरिक्त बोनस के रूप में भाव दिया जाएगा, लेकिन उसके बावजूद भी किसानों में भय है कि पक्की फसल को खेतों में रख नहीं सकते, कटाई करवाने के बाद गेहूं कहां डलवाएं, घरों में पर्याप्त जगह नहीं है, खेतों में रखने पर चोरी व मौसम खराब होने पर बारिश का डर है, कहीं इस बार फसल की बेकद्री न हो जाए, क्योंकि कोविड-19 की दहशत में उलझी सरकार ने इस संबंध में अभी कोई सूचना जारी नहीं की है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static