जल निकासी की समस्या को लेकर लोगों में रोष

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 12:31 PM (IST)

पूंडरी : पिलनी में लम्बे समय से जल निकासी की समस्या लोगों के जी का जंजाल बनी है। ग्रामीण धर्मपाल, रामकुमार, बालकिशन, राजकुमार, रमेश, वीरभान, राकेश आदि ने बताया कि वे कई बार समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मिल चुके हैं, परंतु 5 वर्ष में इसका समाधान नहीं हुआ। 

जब लोग मुख्य रास्ते से कैथल की तरफ जाते हैं और इस रास्ते से बच्चे स्कूल में जाते हैं तो इस गंदे पानी में से गुजरना पड़ता है। इससे बच्चों व ग्रामीणों को बीमारियां हो चुकी हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जल निकासी की समस्या का स्थायी हल करवाकर लोगों को राहत दिलवाई जाए। गांव में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं।

गंदगी के ढेरों के नजदीक गांव की आधी से ज्यादा आबादी रहती है। दिन-प्रतिदिन गांव में बच्चे और बुजुर्गों को वायरल, डेंगू,टाइफाइड जैसी बीमारियों ने जकड़ लिया है। इससे ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या को जल्द हल नहीं किया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

static